कोलकाता. संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से घरों में, पड़ोस में और पूरे विश्व में शांति के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज संयुक्त राष्ट्र का अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस है.
हम लोगों को अपने घर, अपने पड़ोस और पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होेंने लोगों को शांति दिवस के लिए शुभकामनाएं भी दीं. गौरतलब है कि 21 सितंबर को दुनिया भर में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 सितंबर को शांति के आदर्शों के प्रति समर्पित किया था. दुनिया भर के लोगों और राष्ट्रों में शांति बनाये रखने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

