हम लोगों को अपने घर, अपने पड़ोस और पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होेंने लोगों को शांति दिवस के लिए शुभकामनाएं भी दीं. गौरतलब है कि 21 सितंबर को दुनिया भर में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 सितंबर को शांति के आदर्शों के प्रति समर्पित किया था. दुनिया भर के लोगों और राष्ट्रों में शांति बनाये रखने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.