उन्होंने कहा कि इन्ही कर्मठ कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत पूर्व रेलवे को जहां माल ढुलाई से 4611.9 करोड़ रुपये आमदनी हुई की वहीं यात्री परिवहन से 2456.95 करोड़ रुपये की.
कार्यक्रम में पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सबिता सिंह के साथ पूर्व रेलवे के सभी विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल और सिविल डिफेंस की सलामी ली. हावड़ा और सियालदह मंडल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डीआरएम डॉ आर बद्रीनारायणन और डीआरएम बासुदेव पांडा ने भी सलामी ली. मुख्यालय के साथ सभी मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

