20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के दौर का आज समापन, शाम पांच बजे से प्रभात खबर देगा एग्जिट पोल के नतीजे

चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/कोलकाता: केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सोमवार को विधानसभा चुनाव होंगे. इसी के साथ पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में मतदान का दौर खत्म हो जायेगा. सोमवार से ही विधानसभा चुनाव नतीजों पर कयास का दौर शुरू हो जायेगा. शाम पांच बजे से विभिन्न संस्थानों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल के नतीजे भी […]

चेन्नई/तिरुवनंतपुरम/कोलकाता: केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सोमवार को विधानसभा चुनाव होंगे. इसी के साथ पश्चिम बंगाल और असम सहित पांच राज्यों में मतदान का दौर खत्म हो जायेगा. सोमवार से ही विधानसभा चुनाव नतीजों पर कयास का दौर शुरू हो जायेगा. शाम पांच बजे से विभिन्न संस्थानों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल के नतीजे भी आयेंगे. www.prabhatkhabar.com पर एग्जिट पोल के नतीजे देखे जा सकते हैं.
क्या है एग्जिट पोल: एग्जिट पोल मतदान कर मतदान केंद्र से बाहर निकले लोगों से बातचीत पर आधारित होता है. यह चुनाव परिणाम नहीं है. इससे चुनाव परिणाम का पूर्वानुमान लगाया जाता है. हालांकि कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हुए हैं. पश्चिम बंगाल सहित पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 19 मई को होगी.
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान आज
चेन्नई/तिरुवनंतपुरम. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सोमवार को विधानसभा चुनाव होंगे. केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों जयललिता व ओमन चांडी एवं उनके चिर प्रतिद्वंद्वियों क्रमश: एम करुणानिधि और वीएस अच्युतानंदन के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इन दोनों ही राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला होगा. पश्चिम बंगाल और असम समेत इन राज्यों में पिछले दो महीने से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे. इन विधानसभा चुनावों को मिनी आम चुनाव माना जा रहा है. भाजपा तमिलनाडु और केरल में पदार्पण करने में जुटी है, जबकि तमिलनाडु में अब तक सत्ता क्रमश: अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच तथा केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और माकपा नीत वाम
लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के बीच ही आती-जाती रही है.तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता और करुणानिधि के अलावा चुनावी मैदान में मुख्यमंत्री पद के दो अन्य उम्मीदवार- अभिनेता से नेता बने डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ-टीएमसी गंठजोड़ के विजयकांत और पीएमके के अंबुमणि रामदास भी हैं. वहीं, केरल में सत्तारूढ़ यूडीएफ और एलडीएफ अपनी अपनी जीत की आस लगाये हुए हैं, जबकि भाजपा अपने पैर जमाने की उम्मीद कर रही है. कांग्रेस के चांडी और माकपा के 92 वर्षीय अच्युतानंदन के अलावा, उनकी पार्टी के सहयेागी पी विजयन, गृहमंत्री रमेश चेन्नीतल्ला, आइयूएमएल नेता और उद्योग मंत्री पीके कुन्हलिकुट्टी, पूर्व वित्त मंत्री के एम मणि (केरल कांग्रेस-एम), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ राजगोपालन, तथा क्रिक्रेटर श्रीसंत आदि महत्वपूर्ण उम्मीदवार हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel