कोलकाता : श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सोमव्रत मंडल ने शनिवार को दिनभर चुनाव प्रचार किया. शनिवार की सुबह मंडल उत्तर-पश्चिम जिला के अध्यक्ष दिनेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश झा, प्रभात जैन, अमित तुलस्यान समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 26 पहुंचे और लोगों से मुलाकात कर भाजपा को वोट देने की अपील की.
इसके बाद शाम को अहिरीटोला स्थित डोलना पार्क में मंडल के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री व आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने बतौर प्रधान वक्ता के रूप में शामिल हुए. भाजपा सांसद ने कहा कि राज्य का समुचित विकास केवल भाजपा ही कर सकती है.उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने कांग्रेस, माकपा और तृणमूल को मौका दिया और बदले में उन्हें केवल धोखा मिला.अब जनता धोखे से बचना और राज्य का विकास चाहती है तो उसके पास केवल एक मात्र विकल्प है और वह है भाजपा.
