इससे आंखों में एलर्जी की आशंका बढ़ जाती है. इसके संपर्क में आनेवाले लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं, इसलिए इस रोग को संक्रामक रोग भी कहते हैं. यह रोग बच्चों में तेजी के साथ फैलता है. उन्होंने बताया कि तेज गर्मी या बारिश के मौसम में यह बीमारी अपने पैर पसार लेती है.
अनेक प्रकार की बीमारियों ने पांव पसार दिये हैं. डाॅ राजन गुप्ता ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है मौसम के हिसाब से लोगाें को खाने का विशेष ध्यान रखना होगा. हरी सब्जियों के साथ पौष्टिक आहारों का प्रयोग करने की जरूरत है. धूप में पैदल चलने या परिश्रम करने के तुरंत बाद पानी न पीयें. थोड़ी देर आराम करने के बाद ही पानी पीयें. बाजार में फास्ट फूड खाने से बचें. ताजा भोजन करने की कोशिश करें. खाने में प्याज का इस्तेमाल अधिक करें. पानी अधिक पीयें. भोजन हल्का करें.

