15 मार्च को उत्तर बंगाल के दौरे पर वह जायेंगी. पहाड़ से शुरू करते हुए वह सिलीगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में सभा करेंगी. तृणमूल सूत्रों से पता चला है कि उत्तर बंगाल के चुनाव प्रचार में वह अधिक जोर देना चाहती हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक उत्तर बंगाल में तृणमूल थोड़ी कमजोर है, इसलिए वहां प्रचार में ममता अधिक जोर देना चाहती हैं. पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसी स्थिति में तृणमूल अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. इसलिए सुश्री बनर्जी 150 से अधिक सभायें करेंगी.

