20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : माकपा-कांग्रेस गंठबंधन से सोनिया ने किया इनकार

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व माकपा के बीच किसी भी गंठबंधन होने से इनकार किया है. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को जब वह दिल्ली से लौट रहे थे. अचानक ही […]

कोलकाता: उत्तर कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने रविवार को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस व माकपा के बीच किसी भी गंठबंधन होने से इनकार किया है. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को जब वह दिल्ली से लौट रहे थे.
अचानक ही उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से हो गयी. उन्होंने उनसे माकपा व कांग्रेस के संभावित गंठबंधन के संबंध में पूछा. श्रीमती गांधी ने उनसे ही पलट कर पूछा कि क्या इस तरह का कोई गंठबंधन हो रहा है क्या? उन्होंने मुझे बताया कि बंगाल में कांग्रेस व माकपा के बीच किसी प्रकार की गंठबंधन की सूचना उनके पास अभी तक नहीं पहुंची है. श्री बंद्योपाध्याय ने एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह दावा किया. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि राज्य में ऐसा कोई गंठबंधन नहीं हो रहा है. राज्य स्तर पर दोनों पार्टियों के बीच गंठबंधन को लेकर बात की जा रही है, लेकिन उनकी जानकारी के अनुसार ऐसा कोई भी गंठबंधन नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पहले ही कहा कि राज्य के पार्टी कार्यकर्ता राज्य में तृणमूल कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति के लिए वाम मोरचा व कांग्रेस के बीच गंठबंधन चाहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने भी खुलेआम माकपा व कांग्रेस के बीच गंठबंधन की वकालत की है. हाल में माकपा केंद्रीय कमेटी की बैठक में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने हालांकि माकपा व कांग्रेस के सीधे गंठबंधन की बात नहीं कही, लेकिन राज्य में तृणमूल को पराजित करने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गंठबंधन की बात कही थी. राज्य नेतृत्व पर गंठबंधन की जिम्मेवारी छोड़ दिया था.

चुनाव को चुनौती के रूप में लें क्लब : सुदीप
तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने क्लबों को राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि क्लबों को विधानसभा चुनाव को चुनौती के तौर पर लेना चाहिए. रामलीला पार्क में इंटाली विधानसभा तृणमूल कायकर्ता सम्मेलन में वक्तव्य रखते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार ने क्लबों को दो-दो लाख रुपये दिये. इससे किसी को समस्या तो नहीं हुई. राज्य में कांग्रेस व माकपा ने गंठबंधन बनाया है. क्लब चाहें पार्टी का झंडा उठाये या नहीं, लेकिन चुनाव को उन्हें चुनौती के तौर पर लेना चाहिए. राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल को ऐतिहासिक जीत मिलने का दावा श्री बंद्योपाध्याय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें