20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परमा फ्लाइओवर पर पलटी कार एक की मौत, दो जख्मी

कोलकाता. साइंस सिटी के पास हाल ही में उदघाटन किये गये परमा फ्लाइओवर ब्रीज के ऊपर अचानक नियंत्रण खोकर एक कार पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर वहां आमिर खान नामक कार चालक की मौत हो गयी, जबकि पिछली सीट पर बैठे सलमान खान […]

कोलकाता. साइंस सिटी के पास हाल ही में उदघाटन किये गये परमा फ्लाइओवर ब्रीज के ऊपर अचानक नियंत्रण खोकर एक कार पलट जाने से उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने पर वहां आमिर खान नामक कार चालक की मौत हो गयी, जबकि पिछली सीट पर बैठे सलमान खान और साहिल मुनाल नामक दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. तीनों पोर्ट इलाके के वाटगंज के सुधीर बोस रोड के रहने वाले है.

घटना रविवार सुबह 6.30 बजे की है. घटना की सूचना पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वाटगंज इलाके से तीन युवक तेज रफ्तार से कार चलाकर एयरपोर्ट किसी रिश्तेदार को लाने जा रहे थे. सुबह कुहासा होने के कारण ब्रिज से उतरते समय वह तेज रफ्तार को कंट्रोल नहीं कर सके.

इसके कारण ब्रिज से उतरते समय बाइपास के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. जांच में पता चला कि कार आमिर खान चला रहा था, इसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आयी. तीनों युवकों को दुर्घटना के बाद चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. वहां चिकित्सा के दौरान आमिर खान की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इस घटना के कारण इलाके में शोक व्याप्त है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel