20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैक्सी हड़ताल पर आज होगी बैठक

कोलकाता: एक व दो दिसंबर को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की गुरुवार को बैठक होगी. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया […]

कोलकाता: एक व दो दिसंबर को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल को लेकर एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की गुरुवार को बैठक होगी.
एटक समर्थित टैक्सी संगठनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म, मनमाने ढंग से मामला करने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में उन लोगों ने एक व दो दिसंबर को 48 घंटे की टैक्सी हड़ताल का अाह्वान किया है.

उन लोगों की मांगों के मद्देनजर हावड़ा के डीसी (ट्राफिक) ने टैक्सी संगठनों की बैठक बुलायी थी तथा आश्वासन दिया था कि पुलिस उनकी मांगों पर विचार करेगी. इस बीच उनकी परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय से भी बातचीत हुई है. गुरुवार को प्रस्तावित बैठक में टैक्सी अांदोलन के संबंध में विभिन्न सुधारों पर चर्चा होगी. एटक कार्यालय में शाम पांच बजे होनेवाली बैठक में संगठनों के पदाधिकारी व टैक्सी चालकों के उपस्थित रहने की संभावना है. इस बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक पुशेश्वर पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय के साउथ पोर्ट इलाके के कार्ल मार्क्स सारणी से गायब होने की घटना बहुत ही चिंतनीय है. इस तरह की पहले भी घटनाएं हुई हैं, जिसमें टैक्सी ड्राइवरों को गाड़ी सहित गायब कर दिया गया था. इस संबंध में वह कोलकाता पुलिस आयुक्त से बात करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel