कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्टों का काम पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी है. इन प्रोजेक्टों के लिए मुख्यमंत्री ने तीन महीने का समय दिया है, ताकि आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले इन योजनाओं के दम पर चुनाव प्रचार किया जा सके.
गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कई सड़क व राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इन योजनाओं के लिए राज्य सरकार ने पहले ही राशि आवंटित कर दी है. इनके लिए राज्य सरकार ने 14वें योजना आयोग के तहत कुल 1000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रोड, हाइवे के साथ-साथ 23 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी निर्माण किया जा रहा है.
उत्तर 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में आरओबी
प्लान के अनुसार, उत्तर बंगाल व उत्तर 24 परगना के विभिन्न क्षेत्रों में इस आरओबी का निर्माण कार्य जारी है. उत्तर बंगाल में एनएच-31, एनएच-35 व एनएच-60 व उत्तर 24 परगना में एनएच-2बी व एनएम-34 में बारासात के पास आरओबी का निर्माण हो रहा है.
बंडेल कारशेड व आदिसप्तग्राम के बीच आरओबी
इसके साथ ही राज्य राजमार्ग विभाग को बंडेल कारशेड व आदिसप्तग्राम के बीच एसएच-6 व सिमलागढ़ में एसएच-13 पर भी आरओबी बनाने की अनुमति मिल गयी है.
उत्तर बंगाल में एनएच-31 में सेवक, उडलाबाड़ी, मालबाजार, लाटागुड़ी व मयनागुड़ी में आरओबी बनाने की योजना है. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा विष्णुपुर, मेजिया थर्मल पावर स्टेशन, टॉपसी, पांडेश्वर, भीमगढ़ व सुरी में ब्रिज बनाये जायेंगे.

