कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार को फिर जिताने की अपील की है. सुश्री बनर्जी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपना समर्थन जताते हुए रविवार को यह अपील की. उन्होंने एक बयान में कहा : बिहार में आप सभी से आग्रह करती हूं कि देश की वृहतर जरूरत और राज्य के विकास के लिए नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री चुनें.
गौरतलब है कि जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार अपनी पार्टी, राजद और कांग्रेस के महागंठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. बिहार में पांच में से दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और शेष तीन चरणों का चुनाव 28 अक्तूबर, एक और पांच नवंबर को होगा. मतगणना आठ नवंबर को होगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ अन्य राजनीतिक दलों को एकजुट करने का काम शुरू किया है. हाल में ही सुश्री बनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आमंत्रण पर राष्ट्रीय राजधानी गयी थीं.
वहां उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेताओं व बंगाल के राज्यपाल पर निशाना साधा था. ममता गैर भाजपाई व गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों को एक मंच पर इकट्ठा कर भाजपा व केंद्र सरकार पर राजनीतिक रूप से दबाव बना रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि 2016 में बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. बिहार चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर भी बंगाल में भाजपा की रणनीति तय होगी.