12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SMAT: हैट्रिक लेकर नीतीश कुमार रेड्डी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा, Video वायरल

SMAT: टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि मैदान पर उनका जलवा जारी है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं. रेड्डी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश के लिए हैट्रिक लेकर अपना दावा मजबूत कर लिया है.

SMAT: ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में नही चुना गया और वह इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जलवा बिखेर रहे हैं. रेड्डी ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर विश्व कप चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. इस ऑलराउंडर ने पारी के तीसरे ओवर में हर्ष गावली, हरप्रीत सिंह और रजत पाटीदार के विकेट चटकाए. यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में शिवम दुबे के खराब प्रदर्शन के बीच आया है और अगर दुबे की रैंकिंग गिरती रहती है तो चयनकर्ताओं को रेड्डी पर विचार करना पड़ सकता है. SMAT Nitish Kumar Reddy stakes claim for T20 World Cup with hat-trick video viral

हैट्रिक लेकर भी रेड्डी टीम को नहीं दिला पाए जीत

रेड्डी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा थे, लेकिन हार्दिक पांड्या के तीन महीने के ब्रेक के बाद वापसी करने के कारण उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली. घरेलू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ नीतीश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 3/17 के आंकड़े दर्ज किए. हालांकि, उनका यह प्रयास काफी नहीं रहा और पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल की. रेड्डी की हैट्रिक ने तीसरे ओवर में मध्य प्रदेश को 14/3 पर समेट दिया, हालांकि, ऋषभ चौहान और राहुल बाथम ने बाद में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत सुनिश्चित की.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों में तीन चौकों सहित 25 रन बनाए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बीच में काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम पर बढ़ते दबाव के चलते कई डॉट बॉल खेलीं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम बल्लेबाजी में खरी नहीं उतरी. 20 ओवर पूरे होने से पहले ही 19.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और टीम 112 रन पर ही सिमट गई. आंध्र प्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर किया.

टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे नीतीश रेड्डी

इससे पहले, नीतीश रेड्डी गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसमें मेजबान टीम को प्रोटियाज के हाथों 408 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. रेड्डी कोई खास छाप छोड़ने में नाकाम रहे और दूसरी पारी में उनके द्वारा खेले गए एक बेहद खराब शॉट के बाद कई विशेषज्ञों ने उनके चयन की आलोचना की, जहां मेजबान टीम पूरे दिन बल्लेबाजी करके किसी तरह मैच ड्रॉ कराने की कोशिश कर रही थी.

ये भी पढ़ें…

तेरे साथ सेल्फी लूं, स्लेजिंग होती रही और छक्के जड़ते रहे वैभव सूर्यवंशी

14 छक्के, 171 रन; वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेल तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड VIDEO

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel