14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीरो लिक्विड डिस्चार्ज पर सर्टिफिकेट कोर्स

जादवपुर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट (एफआइएसएलएम) के तहत जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) पर एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है.

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट (एफआइएसएलएम) के तहत जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) पर एक प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. यह एडवांस्ड सस्टेनेबल सॉल्यूशन के जरिये इंडस्ट्रियल वेस्टवॉटर मैनेजमेंट की मुश्किल चुनौती को हल करने की एक नयी पहल है. इस कोर्स का मकसद इंजीनियरों, साइंस पोस्ट ग्रेजुएट्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के बीच टेक्निकल क्षमता बनाना है, ताकि पर्यावरण के लिए जिम्मेदार पानी के तरीकों को बढ़ावा दिया जा सके. कोर्स की अवधारणा ग्लोबल जादवपुर यूनिवर्सिटी एलुमनाई फाउंडेशन (जीजेयूएएफ), कैलिफोर्निया, यूएसए द्वारा की गयी थी. जीजेयूएएफ के अध्यक्ष डॉ रंजीत चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि जादवपुर विश्वविद्यालय के चार स्कूलों, विभागों (एफआइएसएलएम के संकाय के तहत) जल संसाधन इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, पर्यावरण अध्ययन और सिविल इंजीनियरिंग के साथ सहयोगात्मक रूप से विकसित किया गया था.

जीजेयूएएफ तीन साल के लिए कार्यक्रम को प्रायोजित कर रहा है और दो और वर्षों के लिए समर्थन बढ़ाने की संभावना है. तीन साल तक कार्यक्रम चलाने की लागत 60,000 अमेरिकी डॉलर है. जीजेयूएएफ को केमिकल इंजीनियरिंग (‘67) के पूर्व छात्र देबाशीष मुखोपाध्याय (कैलिफोर्निया, यूएसए) से 54,000 अमेरिकी डॉलर का उदार दान मिला है, जो इस पहल को वित्तपोषित कर रहा है. हर स्टूडेंट को कोर्स के दौरान 8,000 रुपये की मासिक इंटर्नशिप स्टाइपेंड मिलेगा और इंडस्ट्री विज़िट के दौरान हर महीने 2,000 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे. जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस-चांसलर, प्रोफ़ेसर (डॉ.) अमिताव दत्ता ने कहा कि कोर्स को यूजीसी की हालिया गाइडलाइन के हिसाब से ””””””””अप्रेंटिस एम्बेडेड एजुकेशनल प्रोग्राम”””””””” ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel