कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधेपुरा में पुरानी रंजिश में एक युवक को बांधकर पीटाई कर दी गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति को देख उसके पिता ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाजरत घायल राजा कुमार मंडल के पिता खुशी लाल मंडल ने बताया की पुराने विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के ही टुनटुन मंडल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके पुत्र को पकड़ लिया और पहले उसे बांध दिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. पुलिस के सहयोग से घायल पुत्र को छुड़ाया. तदोपरांत घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि राजा व टुनटुन मंडल बीच पुराना विवाद है. राजा मंडल मानसिक रूप से विछिप्त है. राजा को उसके घर वाले भी बंधक बनाकर रखते हैं. घटना को लेकर घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नगर थाना पुलिस घायल का फर्द बयान दर्ज किया है. बयान मुफस्सिल थाना अग्रसारित होते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

