अगले सात दिन मौसम में बदलाव की संभावना नहीं, कोहरा भी देगा दस्तक
संवाददाता, कोलकातापिछले कुछ दिनों से कोलकाता में न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में पारा गिरकर 10-11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उत्तर बंगाल में भी ठंड का असर साफ दिख रहा है. दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान घटकर चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक मौसम का यही रुख रहने की संभावना है. उत्तरी हवाओं के चलते ठंडक का एहसास बना रहेगा. विभाग ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवात सक्रिय है, जबकि जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भी एक साइक्लोन सिस्टम बना हुआ है. इसके अलावा शनिवार को एक नये पश्चिमी चक्रवात के आने की संभावना जतायी गयी है. इसके बावजूद राज्य में फिलहाल उत्तरी हवाएं बिना किसी बाधा के बह रही हैं और ठंड में कमी की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर और दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. गुरुवार सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी तापमान सामान्य से नीचे रहा. गुरुवार सुबह दर्ज तापमान इस प्रकार रहा- कल्याणी में 11.5 डिग्री, बर्दवान में 11 डिग्री, श्रीनिकेतन में 10.4 डिग्री और बांकुड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

