मुंगेर. बिना पार्किंग प्रबंधन के व्यवसायिक संस्थान चलाने वाले कारोबारियों की अब खैर नहीं है, क्योंकि यातायात पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर संबंधित थाना के सहयोग से नोटिस भेजने का काम शुरू करने जा रही है. शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन एवं यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार कुछ दुकान एवं प्रतिष्ठान जाकर पार्किंग व्यवस्था का जायजा. बताया जाता है कि ट्रैफिक डीएसपी व थानाध्यक्ष ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पटना-मुंगेर मुख्य मार्ग आदित्य विजन और गैस एजेंसी के समीप पार्किंग नहीं रहने के कारण सड़क पर जाम की समस्या देखी, जिसके बाद यातायात थानाध्यक्ष द्वारा कासिम बाजार थाना को दोनों प्रतिष्ठान को नोटिस जारी करने का आग्रह किया गया. अब इन दोनों संस्थान को नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस में संस्थान के बाहर पार्किंग व्यवस्था की स्थिति, वाहन पार्क करने के लिए कर्मी तैनात है या नहीं इसका जवाब मांगा जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जो भी फल सब्जी विक्रेता या अन्य दुकानदारों ठेले वाले द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनकी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एसपी को सौंप दिया गया है. जिसमें जमालपुर व मुंगेर के 10 स्थानों को चिह्नित कया गया है. एसपी के आदेश पर शीघ्र ही अतिक्रमण और सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

