20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में पेड़ों को मिले पहचान पत्र

कोलकाता: कोलकाता उपनगर में इनसानों की तरह अब पेड़ों को भी पहचान पत्र दिये जा रहे हैं. जलवायु परिर्वतन का मुकाबला करने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका का आकलन करने के लिए एक परियोजना के तहत अधिकारियों ने पेड़ों की 28 किस्मों के लिए पहचान पत्र जारी किये हैं. इस परियोजना की अगुवाई कर रहे […]

कोलकाता: कोलकाता उपनगर में इनसानों की तरह अब पेड़ों को भी पहचान पत्र दिये जा रहे हैं. जलवायु परिर्वतन का मुकाबला करने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका का आकलन करने के लिए एक परियोजना के तहत अधिकारियों ने पेड़ों की 28 किस्मों के लिए पहचान पत्र जारी किये हैं. इस परियोजना की अगुवाई कर रहे पर्यावरणविद अभिजीत मित्रा ने बताया, ‘हमारे मतदाता पहचान पत्र की तरह ही, पेड़ के आइडी में पेड़ों की प्रजातियों के स्थानीय नाम, वैज्ञानिक नाम, इसके स्थान की भौगोलिक निर्देशांक, तसवीर, वजन और लकड़ी का घनत्व आदि जैसे विवरण रहेंगे.’

कोन्नगर नगरपालिका के अध्यक्ष बप्पादित्य चटर्जी ने बताया कि अब तक ऐसे 3,000 पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं.
पहचान पत्र देखने के बाद कोई भी व्यक्ति समझ जायेगा कि जलवायु परिवर्तन से निबटने में पेड़ों का योगदान क्या है, क्योंकि पेड़-पौधे वायुमंडल से कार्बन का शोषण करते हैं. भारत में इस तरह का यह पहला प्रयोग होेने का दावा करते हुए चटर्जी ने कहा, ‘हमें जीवित रहने के लिए सबसे पहले ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जो हमें पेड़ों से मिलती है. दूसरी बात, पेड़ कार्बन अवशोषित कर लेता है, लेकिन अवशोषण का अनुपात हर प्रजाति के लिए अलग-अलग होता है. ऐसे में हमारे लिए उनका खाका तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है.’

हुगली में मिली पेड़ों की 53 प्रजातियां
कोन्नगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पड़ोस के हुगली जिले में स्थित उपनगरों में पेड़ों की कुल 53 प्रजातियां मिली हैं. इनमें से 28 प्रजातियों के पेड़ अधिक हैं और पेड़ों की कुल संख्या में उनका 70 फीसदी हिस्सा है. इनमें नीम, पीपल, बरगद, राधाचूरा, कृष्णाचूरा, इमली, नारियल आदि प्रमुख हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel