फोटो भी है.कोलकाता. केंद्र सरकार की ओर से दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट के पास 11 एकड़ क्षेत्रफल में फैले कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में तैयार करने की योजना है. आज अस्पताल के ट्रस्टी बांग्ला फिल्म अभिनेता जय बनर्जी और कमल बेरीवाला के नेतृत्व में इस अस्पताल का दौरा कर यहां की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली गयी. इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जय बनर्जी ने बताया कि परिवहन व जहाजरानी मंत्री के निर्देशानुसार इस अस्पताल के कायाकल्प के लिए योजना तैयार की जा रही है. दिल्ली के परिवहन भवन में इसके लिए आज के दौरे से संबंधित रिपोर्ट सौंपी जायेगी. डायमंड हारबर रोड के समीप इतने बड़े भूभाग में फैले इस अस्पताल के विकास के लिए पीपीपी मॉडल पर भी सरकार काम कर रही है, ताकि पोर्ट के कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोग भी इस अस्पताल का लाभ उठा सके. इस अवसर पर कमल बेरीवाला ने भी यहां उपलब्ध सुविधाओं को स्तरीय बताते हुए शीघ्र ही इसके कायाकल्प के संकेत दिये. उल्लेखनीय है कि यहां पर एक डीएमएलटी स्कूल भी है जो कि तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त है. यहां लैब टेक्निशियन के लिए डिप्लोमा की पढ़ाई होती है. इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकुंद केलकर ने भी यहां की सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
लेटेस्ट वीडियो
पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी बनायेगी सरकार
फोटो भी है.कोलकाता. केंद्र सरकार की ओर से दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट के पास 11 एकड़ क्षेत्रफल में फैले कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल को सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में तैयार करने की योजना है. आज अस्पताल के ट्रस्टी बांग्ला फिल्म अभिनेता जय बनर्जी और कमल बेरीवाला के नेतृत्व में इस अस्पताल का दौरा कर यहां […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
