दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाला व फौरन हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अनुमान है कि कुएं के अंदर विषाक्त गैस की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. तृणमूल के वार्ड नंबर 35 के कार्यकारी अध्यक्ष भरत साव ने बताया कि घटना दुखद है. वार्ड में अवैध रूप से खटाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निगम की ओर से खटाल हटाने का अभियान पहले ही शुरू किया जा चुका है. निगम को और अधिक सख्ती बरतने की जरूरत है. एमआइसी श्यामल मित्र ने बताया कि खटाल हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. शहर में कुआं खुला नहीं रहे, इसका भी ध्यान रखा जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
दुखद. कुएं में गिरी बाल्टी निकालने की कोशिश पड़ी महंगी, जहरीली गैस से दो मरे
हावड़ा. कुएं में गिरी बाल्टी निकालने के प्रयास में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक श्रमिक है, जबकि दूसरा उसका मालिक. घटना शिवपुर थाना अंतर्गत डय़ूक रोड स्थित नागा बाबा आश्रम के पास की है. मृतकों के नाम योगेंद्र यादव व मंटू सिंह हैं. इस घटना के बाद इलाके में शोक है. […]
Modified date:
Modified date:
हावड़ा. कुएं में गिरी बाल्टी निकालने के प्रयास में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक श्रमिक है, जबकि दूसरा उसका मालिक. घटना शिवपुर थाना अंतर्गत डय़ूक रोड स्थित नागा बाबा आश्रम के पास की है. मृतकों के नाम योगेंद्र यादव व मंटू सिंह हैं. इस घटना के बाद इलाके में शोक है. योगेंद्र खटाल का देखभाल करता था, जबकि मंटू खटाल का मालिक बताया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की मौत विषाक्त गैस से हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
क्या है घटना
डय़ूक रोड में मंटू सिंह का एक खटाल है. खटाल के ठीक पास लगभग 25 फीट गहरा एक कुआंहै. सोमवार इसी कुएं में एक बाल्टी गिर गयी थी. बाल्टी को निकालने के लिए मंगलवार दोपहर योगेंद्र कुएं के अंदर उतरा. कुएं के अंदर वह बेहोश हो गया. कोई आवाज नहीं आने पर मंटू सिंह कुएं के अंदर उतरा. उसने योगेंद्र के हाथों को रस्सी से बांधा ही था कि वह भी बेहोश होकर गिर पड़ा. खबर पाकर स्थानीय लोग की भीड़ जुट गयी. पुलिस व दमकल को इसकी सूचना दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

