कोलकाता. कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब ने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले अतीत व वर्तमान के कई खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. गुरुवार को रोटरी सदन में आयोजित कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब के इस वार्षिक कार्यक्रम में स्क्वैस चैंपियन सौरव घोषाल को देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम दिया गया. जबकि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान गुरबख्श सिंह एवं ध्यानचंद पुरस्कार विजेता पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी अपर्णा घोष को लाइफटाइम एचिवमेंट पुरस्कार दिया गया. फुटबॉल के क्षेत्र में वषार्ें से महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूर्व फुटबालर जोस बैरेटो सम्मानित किये गये. वहीं विभिन्न राष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे देश के प्रतिभावान क्यू स्पोर्ट (बिलियर्ड्स) खिलाड़ी दोएल दे को देश के सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं राज्य स्तर पर अतानु दास (तीरांदाजी), चंदन बाउरी व स्वपना बर्मन (एथलेटिक्स), प्रसून राय (बास्केटबाल), दिशांत देवनाथ (बैडमिंटन), राजदीप सरकार (शतरंज), रिदिमान साहा (क्रिकेट), प्रीतम कोटाल व अभिषेक दास (फुटबाल), सुप्रीयो मंडल (तैराकी), मौमा दास (टेबल टेनिस) एवं प्रीति सिंह (वॉलीबॉल) को पुरस्कृत किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर व चयनकर्ता संबरन बनर्जी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के कोषाध्यक्ष विश्वरूप दे इत्यादि भी उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
खिलाडि़यों को किया गया सम्मानित
कोलकाता. कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब ने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले अतीत व वर्तमान के कई खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. गुरुवार को रोटरी सदन में आयोजित कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब के इस वार्षिक कार्यक्रम में स्क्वैस चैंपियन सौरव घोषाल को देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम दिया गया. जबकि भारतीय हॉकी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
