कोलकाता : बेलियाघाटा स्थित कार्यालय तोड़े जाने से क्षुब्ध एटक समर्थित कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने हड़ताल की धमकी दी है. एटक समर्थित टैक्सी संगठन, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी हड़ताल का समर्थन करेंगे.
प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा ने विरोधी दलों के समर्थकों द्वारा कार्यालय तोड़े जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. कोलकाता मेटाडोर-मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व एटक के प्रदेश सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात को तृणमूल समर्थित समाज विरोधियों ने बेलियाघाटा स्थित उनके बहुत ही पुराने मेटाडोर यूनियन के स्टैंड में तोड़फोड़ की. साइनबोर्ड और बैनर फाड़ दिये.
उन्होंने कहा कि एटक समर्थित संगठनों पर हमले के खिलाफ वे लोग कोलकाता पुलिस आयुक्त व डीसी (इसीडी) को ज्ञापन सौपेंगे. उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो वे लोग हड़ताल के लिए बाध्य होंगे. टैक्सी संगठनों की ओर से पांच अप्रैल को शाम चार बजे भारत सभा हॉल में आम सभा बुलायी गयी है. इस सभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश एटक के महासचिव रंजीत गुहा के साथ वह वहां उपस्थित रहेंगे. सभा में 19 अप्रैल को प्रस्तावित सम्मेलन पर चर्चा होगी. मेटाडोर व मिनीडोर का मुद्दा भी इस सभा में उठाया जायेगा और पुलिस और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जायेगी.
