-दमकल के 15 इंजनों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबूकोलकाता. तपसिया इलाके में सोमवार शाम को एक चमड़े के कारखाने में अचानक आग लग गयी. आग तपसिया साउथ रोड में एक संकरी गली के अंदर चमड़ा का बैग निर्माण के कारखाने के अंदर लगी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम पांच बजे के करीब कारखाने के अंदर अचानक काफी काला धुआं निकलते देख इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. जब तक दमकल विभाग के कर्मी वहांं पहुंचते तब तक आग भयावह रुप लेे चुकी थी. आग की भयावहता देखते हुए दमकल के एक के बाद एक कुल 15 इंजनों को वहां भेज कर आग बुझाने के काम में लगाया गया. कारखाने में काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ व रंग मौजूद था. इसमें आग लगने से धीरे-धीरे पूरे कारखाने में वह फैल गयी. इधर आग की खबर पाकर तपसिया थाने के अलावा कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी वहां पहुंच गये. पुलिस ने बताया कि जिस जगह आग लगी थी वह कारखाना एक संकरी गली के अंदर था. आग आसपास के बस्ती के घरों में ना फैल सके इसके कारण आसपास के घरों से लोगों को खाली करा दिया गया. छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर रात ग्यारह बजे के करीब काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में कारखाने में रखा अधिकतर माल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
तपसिया में चमड़ा कारखाने में भयावह आग, खाली कराया गया इलाका
-दमकल के 15 इंजनों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबूकोलकाता. तपसिया इलाके में सोमवार शाम को एक चमड़े के कारखाने में अचानक आग लग गयी. आग तपसिया साउथ रोड में एक संकरी गली के अंदर चमड़ा का बैग निर्माण के कारखाने के अंदर लगी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
