कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य के आलू किसानों के संकट पर चिंता जताते हुए इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने सरकार ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाये हैं उस बाबत रिपोर्ट मांगी है. आगामी 19 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में यह रिपोर्ट जमा देनी होगी. उल्लेखनीय है कि 2012 में 79 आलू किसानों ने राज्य में आत्महत्या कर ली थी. हाइकोर्ट में इस संबंध में वकील अनिंद्य सुंदर दास ने एक जनहित याचिका दायर की थी. गत 10 मार्च को याचिका के साथ और एक आवेदन जमा किया गया. इसमें कहा गया कि वर्तमान में आलू की कीमत जिस तरह से घटी है उससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. हालात फिर से बेहद संकटजनक हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार उचित कदम उठाये. इसी मामले की सुनवाई में सरकार से अदालत ने रिपोर्ट मांगी है. अतिरिक्त सहायक एडवोकेट जनरल जयतोष मजुमदार ने कहा कि सरकार की ओर से कदम उठाया गया है और भी कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत सरकार आलू खरीदेगी.
लेटेस्ट वीडियो
आलू किसानों की हालत पर हाइकोर्ट चिंतित, सरकार से रिपोर्ट मांगी
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने राज्य के आलू किसानों के संकट पर चिंता जताते हुए इस संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लुर व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने सरकार ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाये हैं उस बाबत रिपोर्ट मांगी है. आगामी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
