राज्य की तत्कालीन वाम मोरचा सरकार द्वारा लिये गये कर्ज के चलते हर साल सूद के तौर पर 28 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है.
ममता केंद्र से इस राशि की वसूली स्थगित कराना चाहती हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय मांगा है. गौरतलब है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बनर्जी ने अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है. उन्होंने पीएम द्वारा बुलायी गयी किसी बैठक में अब तक शिरकत नहीं की है.