।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर तत्काल कर्ज माफी की मांग की है. इसके लिए उनसे मिलने का समय मांगा है. सुश्री बनर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट में कहा है कि वे लोग पूर्व के यूपीए सरकार से लगातार कर्ज माफी की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि साढ़े तीन वर्ष गुजर चुके हैं.
पूर्व सरकार द्वारा लिये गये कर्ज के एवज में प्रत्येक वर्ष ऋण के रूप में 28 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है तथा उनके सांसदों के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय मांगा है, ताकि इन मुद्दों पर बातचीत हो सकें. उल्लेखनीय है कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुश्री बनर्जी अभी तक उनसे मुलाकात नहीं की है और न ही प्रधानमंत्री द्वारा बुलायी गयी किसी बैठक में शामिल हुई हैं.