15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मातरण मुद्दा : ममता ने किया भाजपा पर कटाक्ष, बोलीं – ये कौन-सा उड़ता हुआ हरिदास आ गया

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों व मदरसा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है, जिसे राज्य सरकार कभी बरदाश्त नहीं करेगी. बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा नहीं होने दिया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस की सरकार सभी धर्म के लोगों […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक मामलों व मदरसा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रची जा रही है, जिसे राज्य सरकार कभी बरदाश्त नहीं करेगी. बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा नहीं होने दिया जायेगा.

तृणमूल कांग्रेस की सरकार सभी धर्म के लोगों के लिए कार्य करती है, हमारी सरकार ने उर्दू, नेपाली, गुरुमुखी व संथाली भाषा को भी आधिकारिक मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने यहां के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उनकी आवंटित राशि को भी बढ़ा दिया है.
राज्य सरकार की ओर से 15 जिलों में माइनॉरिटी भवन बनाया जा चुका है और पांच स्थानों पर माइनॉरिटी भवन बनाने का काम जारी है. इसके साथ ही राज्य सरकार यहां दो उर्दू कल्चरल सेंटर व एक हज हाउस का निर्माण करवा रही है,जो बहुत जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक रहते हैं, इसलिए यहां की शांति जो भंग करना चाहेगा, उसे राज्य सरकार करारा जवाब देगी.

धर्मातरण के मुद्दे पर ममता ने किया भाजपा पर कटाक्ष, बोलीं ये कौन-सा उड़ता हुआ हरिदास आ गया


राज्य चल रहे धर्मातरण की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि ये कौन सा उड़ता हुआ हरिदास आ गया है, जो रुपये देकर धर्म बदलवा रहा है. रुपये से धर्म नहीं खरीदा जा सकता. जो अभी देश चला रहे हैं कि उनका भी साहस नहीं है कि वह देश के संविधान को बदल दें. सिर्फ राजनीति करने के लिए भाजपा इस प्रकार की घिनौनी हरकत कर रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि शिवसेना की ओर से संविधान के प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्षता शब्द को हटाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel