फोटो पेज 5 परकोलकाता. ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा पं देवकीनंदन ठाकुर के श्रीमुक से आयोजित अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को लेकटाऊन में बी ब्लॉक बड़ा पार्क में दोपहर 2.30 बजे होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरितया ने बताया कि लेकटाऊन अंचल के जेसोर रोड में 26 कट्ठा भूमि पर प्रस्तावित बहुआयामी अस्पताल के निर्माण में सहयोग हेतु आयोजित इस कथा के उदघाटन समारोह में विधायक सुजीत बोस, परेश पाल व मुख्य यजमान लिपिका पाल सहित समारोह अध्यक्ष अशोक-प्रदीप तोदी उपस्थित रहेंगे. मुख्य अतिथि बतौर शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. बताना प्रासंगिक है कि संस्था की ओर से गत 10 सालों से लेकटाऊन में विशाल स्तर पर धार्मिक कथा का आयोजन किया जाता है. संस्था की ओर से नियमति रूप से विविध प्रकार के सेवा कार्य किये जाते हैं. संस्था के सह सचिव दिलीप सराफ ने बताया कि शीघ्र ही संस्था प्रांगण में नियमित आंख ऑपरेशन शुरू किया जायेगा. संस्था की महिला समिति की ओर से रविवार 21 दिसंबर को दादीजी के सामूहिक मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 2100 से अधिक महिलाएं समवेत रूप से दादीजी का मंगलपाठ करेंगी. आयोजन की सफलता हेतु महेश अग्रवाल, जगदीश जाजू, निर्मल सराफ, संतोष सराफ, मनोज बंका, पीएल खेतान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सक्रि य हैं. यह जानकारी समन्वयक प्रकाश चंडालिया ने दी.
लेटेस्ट वीडियो
लेकटाऊन में भागवत कथा कल से
फोटो पेज 5 परकोलकाता. ईस्ट कोलकाता नागरिक फाउंडेशन द्वारा पं देवकीनंदन ठाकुर के श्रीमुक से आयोजित अष्टोत्तरशत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को लेकटाऊन में बी ब्लॉक बड़ा पार्क में दोपहर 2.30 बजे होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष प्रीतम दफ्तरी व सचिव अशोक भरितया ने बताया कि लेकटाऊन अंचल के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
