कोलकाता: बड़ाबाजार जैसे भीड़ भाड़ इलाके में अचानक एक मकान का हिस्सा दूसरे मकान के ऊपर गिर जाने से अफरा-तफरी मच गयी.
इस घटना में इमारत के अंदर पांच से ज्यादा लोग दब गये. घटना बड़ाबाजार इलाके के 76 नंबर जमुनालाल बजाज स्ट्रीट में गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब घटी. दबे लोगों के शोर शराबे की गूंज सुन कर लोगों ने बड़ाबाजार थाने के अलावा दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी.
तत्काल दमकल के दो इंजनों के साथ दमकल कर्मी राहत व बचाव कार्य के लिए वहां पहुंचे. इसी बीच कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे. दो मंजिले इमारत के मलबे में दबे पांच लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. सभी को तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त साहिल हुसैन उर्फ सद्दाम (25) के रुप में हुई है. जबकि घायलों में से दो का नाम जगन्नाथ दास (45) व सुरजीत विश्वास (35) के रुप में हुई है. सभी इलाके में खरीददारी करने आये थे. तिरपाल पट्टी के एक दुकानदार रमेश शर्मा बताते है कि दोपहर ढाई बजे के करीब 78 नंबर जमुनालाल बजाज स्ट्रीट का एक हिस्सा 76 नंबर जमुनालाल बजाज स्ट्रीट के ऊपर आ गिरा. उनका कहना है कि नंदराम मार्केट में अग्निकांड के समय इसकी आग की लपट में 78 नंबर जमुनालाल बजाज स्ट्रीट इमारत का एक हिस्सा तप गया था.
चार घंटे तक चला राहत व बचाव कार्य : दमकल कर्मियों के मुताबिक दो मंजिली इमारत के एक अन्य जिस इमारत के ऊपर गिरी वह अस्थायी तौर पर चालू था. उसके ऊपर बांस शेड रूपी एक अस्थायी छत बना कर उसके अंदर तिरपाल का दुकान चलाया जा रहा था. इसके कारण इमारत का हिस्सा इस बांस रूपी अस्थायी छत के ऊपर आकर गिरी. जिसके कारण कुछ लोगों की जान बच सकी. पुलिस के मुताबिक दोपहर का समय होने के कारण घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल में भारी भीड़ जमा हो गयी, लेकिन आसपास के इलाके के लोग बचाव के लिए पहुंचे. पुलिस व दमकल विभाग को उनके इस कार्य में काफी मदद मिली.

