नयी दिल्ली/कोलकाता : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विवादास्पद नागरिकता कानून, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करनेवालों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान प्रदर्शनों की सराहना की.
Advertisement
विरोधियों की आवाज दबायी नहीं जा सकती : येचुरी
नयी दिल्ली/कोलकाता : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि विवादास्पद नागरिकता कानून, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का विरोध करनेवालों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान प्रदर्शनों की सराहना की. ‘मोदी वापस जाओ’, ‘भाजपा मुर्दाबाद’ नारे वाली तख्तियां लेकर उतरे […]
‘मोदी वापस जाओ’, ‘भाजपा मुर्दाबाद’ नारे वाली तख्तियां लेकर उतरे कार्यकर्ता कोलकाता के धर्मतला इलाके में शनिवार को पूरी रात धरने पर बैठे रहे और कहा कि शहर से प्रधानमंत्री के वापस जाने तक उनका प्रदर्शन जारी रहा.
येचुरी ने ट्वीट किया, ‘भेदभाव वाले सीएए-एनआरसी-एनपीआर का विरोध करने वालों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता.’
माकपा नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री संपर्क से दूर हैं और सोचते हैं कि वह इससे दूर रह सकते हैं. वह नहीं रह सकते. भारत के युवा आ चुके हैं और इस देश को आगे ले जायेंगे.’ मोदी ने राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान कोलकाता में शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.
राजभवन में यह बैठक ऐसे वक्त हुई, जब संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तीखा टकराव चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement