सुबह पांच बजे से ही चार हजार अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर तैनात
Advertisement
अशांति फैलानेवालों की खैर नहीं
सुबह पांच बजे से ही चार हजार अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर तैनात महानगर में 18 सरकारी बस स्टैंड, ट्राम डिपो, ऑफिस इलाकों के अलावा मेट्रो स्टेशन के बाहर रहेगी निगरानी समस्या होने पर 100 डायल करें, पुलिस से मिलेगी मदद कोलकाता : बुधवार को श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस […]
महानगर में 18 सरकारी बस स्टैंड, ट्राम डिपो, ऑफिस इलाकों के अलावा मेट्रो स्टेशन के बाहर रहेगी निगरानी
समस्या होने पर 100 डायल करें, पुलिस से मिलेगी मदद
कोलकाता : बुधवार को श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. महानगर के किसी भी स्थान पर अशांति फैलानेवाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है.
क्या रहेगी पुलिस की व्यवस्था :
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही महानगर के 18 सरकारी बस स्टैंड, ट्राम डिपो, ऑफिस इलाकों के अलावा 23 मेट्रो स्टेशन के बाहर अतिरिक्त फोर्स को तैनात रखा गया है. पूरे महानगर में 300 पुलिस पिकेट की मदद से स्थिति को सामान्य रखने की कोशिश की गयी है. महानगर में 27 पीसीआर वैन, 31 आरसीपी वाहन के अलावा 22 एचआरएफएस की गाड़ियां सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी.
सफेद पोशाक में भी तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
यही नहीं, महानगर के विभिन्न इलाकों में सफेद पोशाक में पुलिस फोर्स की अलग से तैनाती की गयी है. शहर में कहीं भी अशांति फैलानेवालों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. आम लोगों को रोजाना की तरह सामान्य रूप में ऑफिस व अन्य काम के लिए बिना किसी डर के घरों से बाहर निकलने का आवेदन किया गया है. महानगर में किसी भी स्थान पर मदद की जरूरत पड़ने पर 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद लेने का आवेदन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement