कोलकाता : राजनीति से प्रभावित गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुलिस और प्रशासन को सतर्क रहने तथा मकर संक्रांति से पहले गंगासागर मेले के प्रत्येक हिस्से को सीसीटीवी की निगरानी में रखने का निर्देश दिया. दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने किसी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि सप्ताह भर चलने वाले मेले में ‘कुछ तत्व’ गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 11 जनवरी से शुरू हो रहे मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए उनकी सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये के बीमे का प्रबंध किया है. मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों के लिए पेयजल और रहने की सुविधाओं की समीक्षा की. इस बीच सरकारी अधिकारियों ने बताया कि फेरी के दो रास्तों का निर्माण पूरा हो चुका है, ऐसे में उसके फेरे भी बढ़ जायेंगे.
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गंगासागर पहुंचीं. कपिल मुनि मंदिर समिति के अध्यक्ष ज्ञानदास महाराज ने उत्तरीय पहना कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर महंत ज्ञानदास के साथ बातचीत की.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहले कहा जाता था कि सब तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार. ऐसा इसलिए था, क्योंकि यहां आधारभूत सुविधाएं नहीं थीं. लेकिन उनकी सरकार ने आधारभूत सुविधाओं का विकास किया है. अब ‘गंगासागर बार-बार’ का नारा लगाया जाता है.