कोलकाता : नववर्ष में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में पांच हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात हैं.
Advertisement
नववर्ष पर सुरक्षा के कवच में कैद हुआ कोलकाता
कोलकाता : नववर्ष में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं. शहर के विभिन्न इलाकों में पांच हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात हैं. कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में थाना प्रभारी व अतिरिक्त प्रभारी की देखरेख में फोर्स सुरक्षा का भार […]
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में थाना प्रभारी व अतिरिक्त प्रभारी की देखरेख में फोर्स सुरक्षा का भार संभाल रही है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) सह अतिरिक्त मुख्यालय जावेद शमीम ने बताया कि इस बार महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है.
कहीं भी महिलाओं के साथ बदमाशी करनेवालों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. पूरे पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खास तैयारी की गयी है. पार्क स्ट्रीट को पांच सेक्टर में बांटा गया है. वहां 13 पुलिस पिकेट में 13 पुलिस उपायुक्त पर सुरक्षा का दायित्व रहेगा.
महानगर में प्रवेश करनेवाले 23 स्थानों पर नाका चेकिंग की जा रही है. पूरे शहर में 130 जगहों पर पुलिस पिकेट से निगरानी रखी जा रही है. महानगर के पांच प्रमुख चौराहों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर की पांच विशेष टीम शुक्रवार शाम 4.30 बजे से तैनात रहेगी. शहर के 12 मेट्रो स्टेशन में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
पूरे शहर में 11 वाॅच टावर, 20 सिटी वाॅच मोटर साइकिल पर पुलिस गश्त लगा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement