20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगासागर मेले की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डीएम पी उल्गानाथन व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सागर के नामखाना व जेटी का दौरा किया. इस दौरान गंगासागर मेला के आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया. श्री उल्गानाथन ने बताया कि प्लास्टिक फ्री गंगासागर मेला के लिए सागर के निवासियों को पिछले दो-तीन महीनों से […]

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डीएम पी उल्गानाथन व अन्य पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सागर के नामखाना व जेटी का दौरा किया. इस दौरान गंगासागर मेला के आसपास के क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया. श्री उल्गानाथन ने बताया कि प्लास्टिक फ्री गंगासागर मेला के लिए सागर के निवासियों को पिछले दो-तीन महीनों से ट्रेनिंग दी जा रही है.

उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक बार गांधीगिरी अभियान के तहत गांववासी ‘सफाई अभियान’ कर रहे. मेले के दौरान कचरे का सही प्रबंधन हो, इसके लिए लोगों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. कचरों के प्रबंधन के लिए नये ई-कार्ट की व्यवस्था की गयी है.
गौरतलब है कि गुरुवार को एक बैठक में गंगासागर में होने वाली समस्याओं व उनके समाधान को लेकर अलीपुर स्थित जिला परिषद में डीएम ने लॉट-8, कचुबेरिया, नामखाना, मेला ग्राउंड व आउटराम घाट के अधिकारियों से बात की. इस दौरान लॉट-8, कचुबेरिया व मेला ग्राउंड में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन, वालंटियर्स की ट्रेनिंग, स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल, चिकित्सा सुविधा, एयर एंबुलेंस के इस्तेमाल की विधि व एयर एंबुलेंस की विभिन्न एनजीओ के साथ सहभागिता इत्यादि पर चर्चा की गयी.
बैठक में काशीनगर में वाहनों के पार्किंग व पर्यटक ट्रैफिक प्रबंधन पर बात की गयी. बैठक में सभी एडीएम, एसडीओ, बीडीओ, पीडब्ल्यूडी, पीएचइ, सिंचाई, डब्ल्यूबीएसइडीसीएल व एनजीओ के अधिकारी उपस्थित थे.
मेले में उपलब्ध रहेगी एयर एंबुलेंस सेवा : मंत्री
कोलकाता. मोक्ष प्राप्ति के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आस्था की डूबकी लगाने गंगासगर पहुंचते हैं. गंगासगार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से मेला परिसर में हेल्थ कैंप की व्यवस्था की जाती है.
वहीं गंभीर रुप से बीमार लोगों को कोलकाता लाने के लिए इस बार एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जायेगी. अब एयर एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रुप से पुण्यार्थियों को कोलकाता लाया जायेगा.
गंगासागर मेला के दौरान 10 से 17 जनवरी तक गंगासागर में दो एयर एंबुलेंस तैनात रहेगी. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने दी. मैदान टेंट स्थित परिवहन विभाग ऑफिस में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एयर एंबुलेंस परिसेवा के लिए परिवहन विभाग ने निविदा भी जारी की है.
मंत्री ने बताया कि इस वर्ष गंगासागर मेले के लिए कोलकाता व हावड़ा से लाट नंबर आठ के लिए सरकारी बसों को रवाना किया जायेगा. मेले के लिए डब्ल्यूबीटीसी से 1300 एवं एसबीएसटीसी से 900 यानी प्रतिदिन 22 सौ बसों को गंगासागर के लिए रवाना किया जायेगा. शुभेंदु ने बताया अगले तीन वर्षों में करीब 27 जेटी एक 40 वेसल उतारे जायेंगे. इस योजना पर राज्य सरकार करीब 31 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel