23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

A R Rahman On Chhaava: 800 करोड़ी ‘छावा’ पर ए आर रहमान ने उठाए सवाल, बोले– समाज को बांटती है फिल्म

A R Rahman On Chhaava: विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ को लेकर ए आर रहमान का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने फिल्म पर समाज में ध्रुवीकरण बढ़ाने का आरोप लगाते हुए फिल्मों के चयन पर अपनी सोच भी शेयर की है. पढे़ं उन्होंने छावा को लेकर ऐसा क्यों कहा?

A R Rahman On Chhaava: 2025 में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. वर्ल्डवाइड करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल रही. विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अक्षय खन्ना का औरंगजेब वाला किरदार भी खूब सराहा गया. लेकिन अब इसी फिल्म को लेकर मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने सवाल खड़े किए हैं. रहमान का मानना है कि यह फिल्म कहीं न कहीं लोगों को बांटने वाला असर छोड़ती है.

समाज में ध्रुवीकरण का फायदा उठाती हैं

मीडिया कंपनी से बातचीत में ए आर रहमान ने बॉलीवुड फिल्मों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ‘छावा’ जैसी फिल्में समाज में ध्रुवीकरण का फायदा उठाती हैं. उनके मुताबिक, फिल्म की कहानी में कुछ ऐसे एलिमेंट्स थे जो लोगों को दो हिस्सों में बांट सकते थे, भले ही फिल्म का मकसद वीरता और बहादुरी दिखाना रहा हो. रहमान ने बताया कि उन्होंने खुद डायरेक्टर से पूछा था कि फिल्म में ऐसे पहलुओं की जरूरत क्यों पड़ी, जिस पर जवाब मिला कि कहानी के साथ न्याय करने के लिए यह जरूरी था.

बहुत सोच-समझकर फिल्मों का करते हैं चुनाव

आगे बातचीत में रहमान ने साफ कहा कि वह फिल्मों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करते हैं. उनका मानना है कि भगवान कलाकारों को ताकत इसीलिए देता है ताकि वे अपनी कला से बुराई को अच्छाई में बदल सकें. ऐसे में अगर किसी फिल्म के पीछे गलत इरादा दिखता है, तो वह उससे दूरी बनाना ही बेहतर समझते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar in 80s: अगर 80 के दशक में बनती धुरंधर, तो रणवीर नहीं अमिताभ निभाते हमजा अली का रोल

विक्की के करियर की सबसे हिट फिल्म

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अब इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों से एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनकी फिल्म ‘छावा’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. यह एक ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसकी कहानी क्रूर मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ छत्रपति शिवजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की लड़ी गई न्याय की गौरवगाथा पर आधारित है. फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला. साथ ही यह विक्की कौशल के करियर की पहली सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel