23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा को ‘आग से नहीं खेलने’ को लेकर आगाह करते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने शहर में आयोजित रैली में भाजपा पर अपने वादे पूरे […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भाजपा को ‘आग से नहीं खेलने’ को लेकर आगाह करते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने शहर में आयोजित रैली में भाजपा पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया.

उन्होंने मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गये दो लोगों के परिवारों के लिए घोषित मुआवजे को रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया. येदियुरप्पा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपये नहीं दिये जायेंगे.

बनर्जी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने उनसे यह भी कहा कि वह हमेशा उनका समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा, ‘किसी से डरे नहीं. मैं भाजपा को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले.’ मध्य कोलकाता में राजाबाजार से मलिक बाजार तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को भाजपा धमकी दे रही है.

उन्होंने कहा, ‘हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं.’ बनर्जी ने कहा कि छात्रों को अपने छात्रावासों के कमरों को भी खाली करने को कहा गया. बृहस्पतिवार को हुई रैली 11 दिनों में बनर्जी की पांचवीं रैली है. यह रैली संपन्न होने के बाद एक अन्य सभा में बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर आप सबका पीछा करेंगे तो आप कैसे टिकेंगे?’

उन्होंने भाजपा को ‘वाशिंग मशीन’ बताते हुए कटाक्ष किया कि इस पार्टी में शामिल होकर सभी दाग धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अन्य दलों पर कालिख पोतती है जबकि खुद को पाक-साफ दर्शाती है. बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सभी समुदायों के लिए लड़ती रहेंगी, ‘क्योंकि यह हिंदुस्तान है. हम किसी भी पार्टी को अपने अधिकार नहीं छीनने देंगे… यदि जरूरत पड़ी तो हम सीएए के खिलाफ आंदोलन को बचाने के लिए अपनी जान तक दे देंगे.’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को कर्नाटक में पुलिस की कथित गोलीबारी में मारे गये पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए वहां भेजा जायेगा. उन्होंने कहा, ‘हमने पीड़ितों के परिवारों को चेक सौंपने का निर्णय लिया है. तृणमूल कांग्रेस ट्रेड यूनियन द्वारा ये चेक सौंपे जायेंगे.’ लखनऊ में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में चार प्रतिनिधियों को भेजा लेकिन उन्हें सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया.

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम सभी जानते हैं कि जहां धारा 144 लागू होती है वहां चार लोग जा सकते हैं.’ भाजपा पर अपना हमला जारी रखते हुए बनर्जी ने कहा, ‘हम भाजपा की तरह नफरत की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि प्यार की राजनीति करते है.’ मोदी के उस बयान पर निशाना साधते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए के खिलाफ दंगाइयों की पहचान उनके कपड़ों से की जा सकती है, बनर्जी ने कहा, ‘सीएए के खिलाफ चल रहे आंदोलन को रोकने के लिए भाजपा इसी तरह के कपड़ों का इस्तेमाल करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान दीजिये. आप (भाजपा) ऐसा करने में विफल रहे हैं लेकिन घुसपैठियों की पहचान में व्यस्त हैं.’ बनर्जी ने कहा, ‘लोगों को नौकरियां दीजिये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें