21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”संविधान दिवस” पर विधानसभा और राजभवन में होंगे कार्यक्रम

विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल, सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल कोलकाता : राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच संवैधानिक अधिकारों को लेकर चल रही तकरार के बीच विधानसभा में संविधान दिवस पर दो दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार से शुरू होगा. इस सत्र में राज्यपाल जगदीप धनखड़ सहित विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया […]

विधानसभा के विशेष सत्र में राज्यपाल, सीएम समेत कई नेता होंगे शामिल

कोलकाता : राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच संवैधानिक अधिकारों को लेकर चल रही तकरार के बीच विधानसभा में संविधान दिवस पर दो दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार से शुरू होगा. इस सत्र में राज्यपाल जगदीप धनखड़ सहित विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. दूसरी ओर, राज्यपाल श्री धनखड़ की आगुवाई में राजभवन में भी संविधान दिवस का पालन किया जायेगा. विधानसभा में संविधान दिवस पर विशेष सत्र अपराह्न ढ़ाई बजे शुरू होगी, जबकि राजभवन में शाम छह बजे से संविधान दिवस पर कार्यक्रम शुरू होगा.
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ-साथ विरोधी दल के नेता भी उपस्थित थे. बैठक संपन्न होने के बाद श्री बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार अपराह्न 2:30 बजे से विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होगी. इसमें राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी आमंत्रित किया गया है.
साथ ही बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, जस्टिस श्यामल कुमार सेन, पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ एसवाइ कुरैशी, कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य सह अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. विशेष सत्र के बाद 29 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. अध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय विशेष सत्र में परिषदीय दल के नेताओं को भी बोलने का मौका दिया जायेगा.
राजभवन के संविधान दिवस कार्यक्रम में विस अध्यक्ष को नहीं मिला आमंत्रण
राज्यभवन में भी संविधान दिवस मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहेंगे, लेकिन इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया. इस संबंध में विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया कि राज्यभवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें अब तक आमंत्रण नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें