23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के ”अल्पसंख्यक अतिवादी” वाले बयान पर ओवैसी ने किया पलटवार

पार्थ ने टिप्पणी करने से किया इनकार कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘अल्पसंख्यक अतिवादी’ वाले बयान के एक दिन बाद मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के नेता असदुद्दीन औवेसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता के राज्य में मुसलमान विकास के मामले में सबसे ‘बदतर’ हालत में हैं. दरअसल ममता ने […]

पार्थ ने टिप्पणी करने से किया इनकार

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘अल्पसंख्यक अतिवादी’ वाले बयान के एक दिन बाद मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के नेता असदुद्दीन औवेसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता के राज्य में मुसलमान विकास के मामले में सबसे ‘बदतर’ हालत में हैं.
दरअसल ममता ने सोमवार को कूचबिहार में एक कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में औवेसी पर निशाना साधते हुए लोगों से हैदराबाद से आने वाले ‘अल्पसंख्यक अतिवादियों’ की बातों में नहीं आने के लिए कहा था.
ममता ने कहा : अल्पसंख्यकों के बीच कुछ अतिवादी मौजूद हैं. वे हैदराबाद से आते हैं. उनकी बातों में न आयें. उन पर भरोसा न करें. ममता के इस बयान पर पलटवार करते हुए औवेसी ने कहा : यह कहना धार्मिक अतिवाद नहीं है कि बंगाल के मुसलमान विकास के मामले में किसी भी अल्पसंख्यक के मुकाबले बदतर हालत में हैं.
इसके बाद एक समाचार चैनल से बातचीत में औवेसी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो के संदेश का मतलब है कि एआइएमआइएम राज्य में एक ‘बड़ी ताकत’ बन गयी है. दूसरी ओर, इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी से पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि वह इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. उनके लिए पार्टी सुप्रीमो के बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें