प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
Advertisement
कहीं ड्रोन, कहीं ऑटो तो कहीं साइकिल से होगी निगरानी
प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में पुलिस रात 10 बजे तक ही चला सकेंगे 90 डेसिमल से कम आवाज वाले पटाखे 21 क्यूआरटी वैन, 27 वाच टावर, व 13 अतिरिक्त एचआरएफएस से होगी निगरानी पूरे महानगर में 114 ऑटो व 18 गाड़ियों से सफेद पोशाक में गश्त लगायेगी पुलिस दीपावली […]
रात 10 बजे तक ही चला सकेंगे 90 डेसिमल से कम आवाज वाले पटाखे
21 क्यूआरटी वैन, 27 वाच टावर, व 13 अतिरिक्त एचआरएफएस से होगी निगरानी
पूरे महानगर में 114 ऑटो व 18 गाड़ियों से सफेद पोशाक में गश्त लगायेगी पुलिस
दीपावली में 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस से मिलेगी मदद
कोलकाता : प्रतिबंधित पटाखा फोड़नेवालों के खिलाफ कोलकाता पुलिस इस बार गत वर्ष की तुलना में और ज्यादा सख्ती से पेश आयेगी. पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि दीपावली में पटाखा फोड़ने को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अदालत के निर्देश को मानकर ही लोग 90 डेसिमल से कम ध्वनि वाले पटाखे फोड़ सकेंगे. शाम छह बजे से रात 10 बजे तक ही लोग फुलझड़ियां जला सकेंगे.
शनिवार से ही महानगर की सड़कों पर पांच हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जायेगी. शहर के बहुमंजिली इमारतों की निगरानी के लिए ड्रोन की भी मदद ली जायेगी, जिससे किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. शहर के कुछ चिह्नित अपार्टमेंट में पुलिस को तैनात रखा जायेगा.
इसके अलावा 27 वाच टावर की मदद से शहर की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. 21 क्यूआरटी वैन के अलावा 13 अतिरिक्त हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) के जरिये निगरानी रखी जायेगी. पूरे महानगर में 114 ऑटो व 18 गाड़ियों व साइकिल से सफेद पोशाक में पुलिस गश्त लगाती रहेगी. अपने आसपास किसी भी तरह की समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर पर फोन करने पर पुलिस की मदद मिलेगी. शहर के नागरिकों से उन्होंने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आवेदन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement