विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2019 की घोषणा
Advertisement
श्रेष्ठ पूजा थीम सॉन्ग सीएम ने लिखा, श्रेया ने गाया
विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2019 की घोषणा कोलकाता : राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से इस वर्ष के विश्व बांग्ला शारद सम्मान की घोषणा कर दी गयी. विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा का श्रेष्ठ थीम सॉन्ग का पुरस्कार सुरुचि संघ को […]
कोलकाता : राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से इस वर्ष के विश्व बांग्ला शारद सम्मान की घोषणा कर दी गयी. विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूजा का श्रेष्ठ थीम सॉन्ग का पुरस्कार सुरुचि संघ को मिला है. उल्लेखनीय है कि इस गीत के बोल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखे हैं तथा इसे श्रेया घोषाल ने गाया है.
उल्लेखनीय है कि महानगर व उसके आसपास के इलाकों के लिए ‘विश्वबांग्ला शरद सम्मान’ दिया जा रहा है. इसके तहत श्रेष्ठ प्रतिमा, श्रेष्ठ मंडप, श्रेष्ठ परिकल्पना, श्रेष्ठ रोशनी सज्जा, श्रेष्ठ पर्यावरण हितैषी, विश्वबांग्ला विशेष पुरस्कार, श्रेष्ठ ढाकेश्री, श्रेष्ठ थीमसॉन्ग, श्रेष्ठ विश्वबांग्ला ब्रांडिंग, श्रेष्ठ पारंपरिक पूजा और श्रेष्ठ में श्रेष्ठ पूजा पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रतियोगिता के तहत श्रेष्ठ में श्रेष्ठ का पुरस्कार 27 पूजा कमेटियों को मिला है.
जबकि श्रेष्ठ मंडप का पुरस्कार चार पूजा आयोजनों को मिला है. श्रेष्ठ प्रतिमा के लिए तीन पूजा आयोजनों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्रेष्ठ रोशनी सज्जा के लिए चार, श्रेष्ठ पारंपरिक पूजा के लिए छह व श्रेष्ठ परिकल्पना के लिए सात पूजा आयोजन पुरस्कृत होंगे. विश्वबांग्ला विशेष पुरस्कार से 22 पूजा आयोजनों को अवार्ड मिलेगा. श्रेष्ठ पर्यावरण हितैषी पूजा के लिए तीन आयोजन पुरस्कृत होंगे. श्रेष्ठ ढाकेश्री के लिए एक, श्रेष्ठ ब्रांडिंग के लिए एक व श्रेष्ठ थीम सॉन्ग के लिए एक पूजा आयोजन को पुरस्कार मिलेगा. कुल मिलाकर 79 पूजा कमेटियों को अवार्ड दिया जायेगा. कोलकाता के अलावा बाकी 22 जिलों की पूजा कमेटियों को भी यह सम्मान दिया जायेगा.
पुरस्कार के तहत श्रेष्ठ मंडप, बाबूबागान, राजडांगा नवोदय संघ, उल्टाडांगा तेलेंगाबागान व नतुनदल का है. श्रेष्ठ प्रतिमा सलीमपुर पल्ली, कालीघाट मिलन संघ व जोधपुर पार्क शारदीया दुर्गोत्सव कमेटी का है. श्रेष्ठ रोशनी सज्जा, हिंदुस्तान क्लब सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी, कॉलेज स्क्वायर, सिंघी पार्क और शिमला व्यायाम समिति के पूजा आयोजनों का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement