23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीन होकर भी दूसरों को राह दिखाती हैं कत्थक की बेहतरीन डांसर शंपा

कत्थक की बेहतरीन डांसर है शंपा घोष कोलकाता : मन में अगर ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं. बस, लक्ष्य पाने के लिए बुलंद हाैसले व दृढ़ निश्चय की जरूरत है. ऐसी बात नहीं है कि जीवन में मुश्किलें नहीं आयेंगी, लेकिन अगर मुश्किलों को बड़ा करके देखेंगे तो वह हमेशा रास्ते का रोड़ा […]

कत्थक की बेहतरीन डांसर है शंपा घोष

कोलकाता : मन में अगर ठान लें तो कुछ भी मुश्किल नहीं. बस, लक्ष्य पाने के लिए बुलंद हाैसले व दृढ़ निश्चय की जरूरत है. ऐसी बात नहीं है कि जीवन में मुश्किलें नहीं आयेंगी, लेकिन अगर मुश्किलों को बड़ा करके देखेंगे तो वह हमेशा रास्ते का रोड़ा बन कर खड़ी हो जायेगी. बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी जीवन में चुनाैती समझना चाहिए.
यह कहना है 30 वर्षीया शंपा घोष का. शंपा की आंखों में रोशनी नहीं है, लेकिन अपने आत्मविश्वास के दम पर उसने कोलकाता में अपनी एक आइटी स्टार्टअप कंपनी ‘ईवाइज कंसल्टेंसी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड’ खड़ी कर दी. इस कंपनी की डायरेक्टर के रूप में वह अपना कारोबार पूरे बंगाल में चला रही हैं, जिससे कई युवाओं को रोजगार भी दे रही हैं. शंपा बताती हैं कि उन्हें बचपन में निसटैगमस नामक बीमारी हो गयी, जिससे उनकी आंख की रोशनी चली गयी.
इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. 14 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी गुम हो गयी. घर की स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्हें हमेशा यह विश्वास होता था कि वह अब भी कुछ कर सकती हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन किया. नेत्रहीनों के लिए उपलब्ध बेसिक कंप्यूटर कोर्स सीखने में जी जान से जुट गयी. इसमें 78 प्रतिशत अंकों के साथ कामयाबी हासिल की. कारोबार के लिए रिसर्च करने के बाद 2011 में अपनी कंपनी खोल दी. आज उन्हें सालाना लगभग पांच लाख रुपये की बचत होती है.
कत्थक की डांसर है शंपा : शंपा बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें डांस करने का शाैक रहा है. अंधत्व को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. नेत्रहीन होने के बावजूद कत्थक में पहले उसने संगीत प्रयाग समिति ऑफ इलाहबाद से सीनियर डिप्लोमा पूरा किया. सेंटर में गुरु नंदिनी सिन्हा ने उनको इस कला का प्रशिक्षण दिया. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कलाकार डांसर रानी कर्णा से कत्थक नृत्य सीखा. कई डांस प्रतियोगिताओं में उन्होंने बंगाल व अन्य शहरों में कई पुरस्कार प्राप्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें