ट्रेनों की गति 130 से बढ़ा कर 160 करने का फैसला
हावड़ा :केंद्र सरकार ने रेलवे के मिशन रफ्तार को मंजूरी प्रदान कर दी है. मोदी सरकार ने नयी दिल्ली-हावड़ा रूट और नयी-दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों की गति 130 से बढ़ा कर 160 करने का फैसला किया है. सरकार ने 2022-23 तक गति बढ़ाने के लिए जरूरी प्रावधानों के लिए बजट भी आवंटित कर दिया है.
दिल्ली–हावड़ा रूट पर गति बढ़ाने के काम में 6,685 करोड़ रुपये और दिल्ली-मुंबई रूट पर गति बढ़ाने के लिए 6,806 करोड़ रुपये खर्च होंगे. देशभर में ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए शुरू किये गये मिशन रफ्तार से भारतीय रेल अपने पूरे नेटवर्क में रेलगाड़ियों की औसत गति सुधारने के लिए मिशन मोड में आ गयी है.
दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई सेक्शन पर गति बढ़ा कर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने से पैसेंजर गाड़ियों की औसत गति 60 प्रतिशत तक जाएगी और मालगाड़ी की भी औसत गति दोगुनी होगी. परियोजना मंजूरी की तिथि से चार वर्षों में पूरी होगी. लाइन पर कार्य इस तरह किया जाएगा कि यातायात में कम से कम बाधा आये और निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों तथा व्यवसाय पर कम से कम असर हो.
