कोलकाता : कालीघाट ब्रिज की जांच के लिए शनिवार की रात 10 बजे से रविवार की रात 10 बजे तक वहां ट्रैफिक पर रोक रहेगी. इसकी जानकारी कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गयी है.
जानकारी के अनुसार जजेज कोर्ट रोड से पूर्व की ओर जानेवालीं बसें और मालवाही वाहनों की दिशा परिवर्तित कर उन्हें अलीपुर रोड व जजेज कोर्ट रोड क्राॅसिंग से दक्षिण और उत्तर दिशा की ओर से रवाना किया जायेगा. इधर, हाजरा रोड से पश्चिम की ओर जानेवाले वाहनों की दिशा हाजरा क्राॅसिंग से उत्तर की ओर परिवर्तित की जायेगी.