हुगली : सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में पेश बजट को बंगालियों को खत्म करनेवाला बजट करार दिया और कहा कि यह बजट बंगाली समुदाय के लोगों को खत्म कर देगा और यही भाजपा का एजेंडा है. श्री बनर्जी ने यह बात रविवार श्रीरामपुर के आरएमएस मैदान में खूंटी पूजन के कार्यक्रम में कही. श्री बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट दिशाहीन है. उसमें मध्य वर्ग के लोगों के लिए कुछ भी नहीं है.
किसानों के लिए भी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है. इसके अलावा बजट में तमाम खामियां है. अब तक के इतिहास में यह सबसे लंबा बजट रहा है, लेकिन इसमें जनता के लाभ का कुछ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि धर्म और राजनीति दो अलग-अलग चीजें हैं.
जो लोग धर्म और राजनीति को मिलाते हैं उन्हें ना ही धर्म के बारे में कुछ पता होता है और ना ही राजनीति के बारे में. इस मौके पर हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप यादव, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, स्थानीय पार्षद संतोष सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
