कोलकाता : उल्टाडांगा के बासंती कॉलोनी इलाके में सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी में आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गयी. आग शनिवार देर रात 12.30 बजे के करीब लगी थी.
खबर पाकर दमकल विभाग के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दिये. इस आग में एक के बाद एक चार झोपड़ियां जल कर नष्ट हो गयीं, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
घटना के समय झोपड़ियों में किसी व्यक्ति के मौजूद नहीं होने के कारण आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.