17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : 15 लाख परिवारों को पाइप से गैस आपूर्ति करेगी राज्य सरकार

कोलकाता : राज्य सरकार कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अधीन शहरों में 15 लाख परिवारों तक पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस आपूर्ति करना चाहती है. राज्य सरकार ने अगले पांच साल में इस योजना को क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा है. राज्य के वित्त व उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केएमडीए […]

कोलकाता : राज्य सरकार कोलकाता मेट्रो डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अधीन शहरों में 15 लाख परिवारों तक पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस आपूर्ति करना चाहती है. राज्य सरकार ने अगले पांच साल में इस योजना को क्रियान्वित करने का लक्ष्य रखा है. राज्य के वित्त व उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केएमडीए के अंतर्गत कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत नदिया जिले के भी कई इलाके आते हैं, जहां पाइप लाइन के जरिए घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी.

बताया गया है कि प्राकृतिक गैस में औद्योगिक, वाणिज्यिक, परिवहन और घरेलू क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी व्यावसायिक संभावनाएं हैं. गैस उद्योग उत्पादन क्षेत्र, उपभोक्ता क्षेत्र और अवसंरचना क्षेत्र में भी भारी रोजगार प्रदान कर सकता है.
अगले पांच वर्षों के भीतर 14,62,100 किलोग्राम प्रति दिन की आपूर्ति क्षमता के साथ इस सेवा को चालू किया जायेगा. यह परियोजना एक अप्रैल, 2019 से शुरू होने की उम्मीद है.
विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में मौजूद प्राकृतिक गैस आपूर्ति केंद्र से केवल सात प्रतिशत का उपयोग हो पाता है. इसे देखते हुए इसका अधिकतम सकारात्मक इस्तेमाल करने की और राज्य सरकार आगे बढ़ रही है. विभाग की ओर से बताया गया है कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की है, जिसका जल्द ही व्यावसायिक उपयोग शुरू किया जाएगा. हरित ऊर्जा बंगला का भविष्य है और इसलिए इस पर जोर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें