कोलकाता : मयुखआर्दो फोटोग्राफ्स की सेकेंड फोकस, द्वितीय वर्ष की प्रतियोगिता व प्रदर्शनी 5 से 7 अप्रैल को गैलरी गोल्ड, कोलकाता में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में प्रतिभागी न सिर्फ डीएसएलआर से खींची तसवीरें ही दे सकेंगे, बल्कि मोबाइल फोन, फिल्म कैमरा, डिजिटल कैमरे से भी खींची तसवीरें भी दी जा सकती हैं. फोटो का माप पोट्रेट/ लैंडस्केप आकार में ए 4 पेपर पर होना निश्चित किया गया है. फोटो की सॉफ्ट कॉपी प्रतिभागियों को mayukhardo@gmail.com में प्रेषित करनी होगी.
इसके अलावा फोटो की हार्ड कॉपी आयोजक के आवासीय पते पर भुगतान रसीद सहित जमा की जा सकती है. प्रतियोगिता का अंशदान शुल्क 500 रुपये प्रति फोटो रखा गया है. भुगतान फंड ट्रांसफर/ऑनलाइन उ.पी.आई./ कार्ड पेमेंट के जरिये भी किया जा सकता है. चुने हुए फोटो को पुरस्कार मिलेगा तो बाकी अन्य प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रशंसापत्र दिये जायेंगे.
विद्यालय, महाविद्यालय एवं शौकीन व्यक्ति वर्ग के आधार पर ये प्रतियोगिता आयोजित होगी. अब्सट्रैक्ट, एडवेंचनर, आर्किटेक्चर, कल्चर, एजेंज्ड, फुड, लैंडस्कैप, मैक्रो, मोनोचॉर्म, नेचर, पोरट्रेट और स्ट्रीट के आधार पर पुरस्का र की घोषणा 7 अप्रैल को होगी. प्रतिभागी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फाॅर्म भरना आवश्यक होगा, जो कि mayukhardo.com में प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट में उल्लेखित नियमों व शर्तों को सभी प्रतिभागियों को मानकर चलना होगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट के अलावा गुगल पर mayukhardo को टाइफ करते हुए भी जानकारी हासिल की जा सकती है.