कोलकाता : मंगलवार से माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा शुरू होगी. 20 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा दिन में 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी. इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख 64 हजार 980 है. 461669 छात्र और 603311 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी. पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या 18 हजार कम हो गयी है.
सोमवार को सॉल्टलेक स्थित कार्यालय में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि इस बार 1537 प्रधान परीक्षक रहेंगे और साथ ही परीक्षकों की संख्या बढ़ाकर 51246 की गयी है.
प्रश्नपत्र लीक न हो, इसके लिए उठाये गये हैं कदम: उन्होंने बताया कि माध्यमिक के प्रश्नपत्र लीक नहीं हों, इसके लिए बोर्ड ने कड़ा कदम उठाया है. सेंटर में 11.35 बजे प्रश्नपत्र के सील खोले जायेंगे, जबकि 11.50 बजे परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिये जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पैकेट में दस प्रश्नपत्र रहेंगे. अधिक प्रश्न पत्र होने पर केंद्र सुपरवाइजर उसे संग्रह कर सील करके रखेंगे.उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों में शिक्षक और नान टीचिंग स्टॉफ मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.
यदि किसी तरह से मोबाइल फोन इनके पास पाये गये, तो कानूनी कार्रवाई होगी. सिर्फ केंद्र प्रभारी और सुपरवाइजर सहित पांच अधिकारी ही फोन का इस्तेमाल कर पायेंगे. परीक्षा सेंटर में जमा केंद्र पर फोन जमा करना होगा. परीक्षा सही तरह से हो रही है कि नहीं, इस पूरे मामले को ऑन लाइन माध्यम से भी नजर रखी जायेगी. इसके साथ ही, जो परीक्षार्थी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त समय रहेगी. नहीं लिख पाने वालों के लिए राइटर की व्यवस्था रहेगी.