14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आज से शुरू होगी माध्यमिक परीक्षा, 10 लाख 64 हजार 980 विद्यार्थी देंगे इम्तिहान

कोलकाता : मंगलवार से माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा शुरू होगी. 20 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा दिन में 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी. इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख 64 हजार 980 है. 461669 छात्र और 603311 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी. पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या […]

कोलकाता : मंगलवार से माध्यमिक (दसवीं) की परीक्षा शुरू होगी. 20 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा दिन में 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी. इस बार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख 64 हजार 980 है. 461669 छात्र और 603311 छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी. पिछले साल की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या 18 हजार कम हो गयी है.

सोमवार को सॉल्टलेक स्थित कार्यालय में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि इस बार 1537 प्रधान परीक्षक रहेंगे और साथ ही परीक्षकों की संख्या बढ़ाकर 51246 की गयी है.

प्रश्नपत्र लीक न हो, इसके लिए उठाये गये हैं कदम: उन्होंने बताया कि माध्यमिक के प्रश्नपत्र लीक नहीं हों, इसके लिए बोर्ड ने कड़ा कदम उठाया है. सेंटर में 11.35 बजे प्रश्नपत्र के सील खोले जायेंगे, जबकि 11.50 बजे परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिये जायेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पैकेट में दस प्रश्नपत्र रहेंगे. अधिक प्रश्न पत्र होने पर केंद्र सुपरवाइजर उसे संग्रह कर सील करके रखेंगे.उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों में शिक्षक और नान टीचिंग स्टॉफ मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.

यदि किसी तरह से मोबाइल फोन इनके पास पाये गये, तो कानूनी कार्रवाई होगी. सिर्फ केंद्र प्रभारी और सुपरवाइजर सहित पांच अधिकारी ही फोन का इस्तेमाल कर पायेंगे. परीक्षा सेंटर में जमा केंद्र पर फोन जमा करना होगा. परीक्षा सही तरह से हो रही है कि नहीं, इस पूरे मामले को ऑन लाइन माध्यम से भी नजर रखी जायेगी. इसके साथ ही, जो परीक्षार्थी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त समय रहेगी. नहीं लिख पाने वालों के लिए राइटर की व्यवस्था रहेगी.

प्रत्येक केंद्रों पर पुलिस
उन्होंने बताया कि नजर रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी. परीक्षार्थी के अलावा किसी के पास भी प्रश्नपत्र रखने की अनुमति नहीं रहेगी है. प्रत्येक केंद्र में प्रत्येक हॉल में एक बाहरी शिक्षक निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे.
क्यों कम हुए परीक्षार्थी
श्री गांगुली ने बताया कि इस साल माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या घटने के पीछे मूल कारण पिछले साल परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के पास होने की संख्या में वृद्धि है. साथ ही राज्य में जन्मदर में गिरावट आयी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2009 में प्रति 1000 पर जन्मदर 17.2 थी, जबकि 2015 में यह घटकर प्रति 1000 पर 15.5 रह गयी. उन्होंने बताया कि इन कारणों से ही परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आयी है. उधर, परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बाद भी छात्राओं की संख्या बढ़ी है.
परीक्षा एक नजर
कुल परीक्षार्थी 1064980
छात्र 461669
छात्राएं 603311
कुल केंद्र 2835
प्रधान परीक्षक 1537
परीक्षक 51246

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें