Advertisement
कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष का बॉडीगार्ड दिल्ली से हुआ गिरफ्तार
दासपुर में व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी वसूलने के मामले में हुई गिरफ्तारी कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी वसूलने के मामले में पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के बॉडीगार्ड व निलंबित चल रहे कांस्टेबल सुजीत मंडल को राज्य सीआइडी की टीम ने नयी दिल्ली से […]
दासपुर में व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी वसूलने के मामले में हुई गिरफ्तारी
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी से धोखाधड़ी व रंगदारी वसूलने के मामले में पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के बॉडीगार्ड व निलंबित चल रहे कांस्टेबल सुजीत मंडल को राज्य सीआइडी की टीम ने नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसे शनिवार की सुबह करीब 10.35 बजे नयी दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया. सुजीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था.
सूत्रों के अनुसार, जुलाई महीने में मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लेकिन राज्य से सीआइडी की टीम के मुंबई पहुंचने से पहले ही वह फरार होने में कामयाब रहा था. सीआइडी की टीम लगातार उसे तलाश रही थी.
इसी बीच उसके नयी दिल्ली में छिपे होने का पता चला. सीआइडी के अनुसार, इस साल एक फरवरी को चंदन माझी नामक व्यवसायी ने दासपुर थाने में विमल घराई व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व रंगदारी की शिकायत दर्ज करायी थी. आरोपियों में कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम भी हैं. बाद में मामले की जांच सीआइडी करने लगी. जांच में सीआइडी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया.
उसी मामले में पूछताछ के लिये सीआइडी को सुजीत की तलाश थी, लेकिन वह फरार था. गत 29 जून को भारती घोष समेत नौ लोगों के खिलाफ घाटाल महकमा अदालत में चार्जशीट दायर की गयी थी, उसमें सुजीत मंडल को फरार के रूप में उल्लेख किया गया था. सीआइडी की ओर से संभावना व्यक्त की जा रही है कि सुजीत की गिरफ्तारी के बाद कई महत्वपूर्ण तथ्य मिल पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement