कोलकाता : अपसंस्कृति के विरूद्ध एक मुहिम के तहत कोलकाता में सात दिवसीय हिंदी मेला का आयोजन किया जा रहा है. फेडरेशन हॉल सोसाइटी और राम मोहन हॉल में आगामी 26 दिसंबर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय हिंदी मेले में लघु नाटक, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशु भाषण, राष्ट्रीय संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पोस्टर, हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, काव्य संगीत, लोक गीत, भाव नृत्य आदि को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पुस्तक मेला: हिंदी पुस्तकों के स्टॉलों को मिले प्रधानता
जानकारी के अनुसार, सात दिवसीय हिंदी मेला के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं…
लघु नाटक मेला (मोहन राकेश पुरस्कार)
दिनांक : 26 दिसंबर
समय : सुबह नौ बजे
स्थान : राजमोहन हॉल, 267 एपीसी रोड, मानिकतल्ला के नजदीक, कोलकाता-9
चित्रांकन (महादेवी वर्मा पुरस्कार)
दिनांक : 27 दिसंबर
समय : सुबह 10 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
कविता पोस्टर (महादेवी वर्मा पुरस्कार)
दिनांक : 27 दिसंबर
समय : दोपहर 12 बजे
समय : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता (भीष्म साहनी पुरस्कार)
दिनांक : 27 दिसंबर
समय : दोहपर 1.30 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
काव्य आवृत्ति (अज्ञेय पुरस्कार)
दिनांक : 28 दिसंबर
समय : सुबह 10 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
काव्य संगीत (निराला पुरस्कार)
दिनांक : 29 दिसंबर
समय : सुबह 10.30 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
लोकगीत (मीरा पुरस्कार)
दिनांक : 29 दिसंबर
समय : दोपहर 12 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
भाव नृत्य (रेणु पुरस्कार)
दिनांक : 29 दिसंबर
समय : दोपहर 2 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
वाद-विवाद
दिनांक : 30 दिसंबर
समय : दिन के 11 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
आशु भाषण
दिनांक : 30 दिसंबर
समय : दोपहर 12.30 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
युवा काव्य उत्सव
दिनांक : 30 दिसंबर
समय : दोपहर 2.30 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
राष्ट्रीय संगोष्ठी
दिनांक : 31 दिसंबर
समय : दिन के 11 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
संस्कृति उत्सव समापन
दिनांक : 1 जनवरी, 2019
समय : दिन के 11 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9
युवा शिखर समापन
दिनांक : 1 जनवरी, 2019
समय : दिन के 11 बजे
स्थान : फेडरेशन हॉल सोसाइटी, 294/2/एपीसी रोड, कोलकाता-9

